कुमाऊं एसटीएफ और साइबर सीओ के पद पर राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी पूर्णिमा गर्ग की हुई तैनाती।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

कुमाऊं एसटीएफ और साइबर सीओ के पद पर राज्य पुलिस सेवा (PPS) की अधिकारी पूर्णिमा गर्ग की तैनाती हुई है। वह 2017 बैच की राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। मूलरूप से देहरादून की रहने वाली पूर्णिमा गर्ग ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह हरिद्वार में सीओ सिटी और सीओ सदर रह चुकी हैं। मीडिया से बातचीत में सीओ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि कुमाऊं मंडल में एसटीएफ और साइबर सेल का काम पहले से ही अच्छा रहा है। काम को और बेहतर रणनीति के साथ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ता साइबर अपराध चिंता का विषय है। बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से ठगी कर रहे हैं। ठगी के मामलों को कम करने के लिए साइबर थाना पुलिस मुस्तैदी से काम करेगी। लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। इसके अलावा कुमाऊं में जड़ जमाने वाले अपराधियों पर एसटीएफ सख्ती से निपटेगी। लंबे समय से वांचित अपराधियों को टीम के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *