रामनगर के कोसी बैराज पर प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुऐ टीम ने रेंडम चेकिंग करते हुये की कोविड रैपिड एंटीजन जांच। 

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

प्रदेश में अभी भी कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है जिसके चलते शाम को 5:00 बजे के बाद सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है वहीं रामनगर में अभी भी कुछ लोग सरकार की गाइड लाइन को पूरी तरह अनदेखा कर रहे हैं जिसको लेकर पुलिस एवं प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।

कोसी बैराज के साथ ही आमडंडा इलाके में शाम 5:00 बजे के बाद लोग भारी संख्या में जहां एक और इवनिंग वॉक कर रहे हैं तो वही गाइडलाइन्स की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं इतना ही नहीं बाहरी क्षेत्रों के लोग भी हर रोज भारी संख्या में इन इलाकों में घुमने के लिए आ रहे हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी व नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में कोसी बैराज क्षेत्र में टीम ने रेंडम चेकिंग करते हुए 100 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की जिसमें 8 लोग पॉजिटिव पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *