


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पैदल भ्रमण करते हुए जिले के शहरी क्षेत्र को पेयजल पूर्ति करने वाले मुख्य जल स्रोत सूजगी बगड़ पहुचे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहरी एरिया मे गन्दे पानी की सप्लाई को लेकर जिलाधिकारी के पास नगर वासियों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थी।
जसे जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से संज्ञान मे लिया। जिलाधिकारी ने स्रोत पर निर्मित वाटर टैंक की क्षमता बढ़ने व फिल्टर की गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। ताकि हमेशा नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके। इस दौरान उन्होंने बारिश के चलते क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों व नहरों तथा पीएमजीएसवाई के तहत बनने जा रही सड़क को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बीते सोमवार को जिलाधिकारी नया बस अड्डे से लगभग करीब पांच कि०मी पैदल भ्रमण करते हुए सूजगी बगड़ पहुंचे गए। यहां पर निर्मित लगभग दो लाख लीटर क्षमता वाले टैंक व फिल्टर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को शुद्ध पेयजल की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पैदल भ्रमण के दौरान भारी बारिश के कारण टूटे पैदल रास्तों, नहरों व सड़कों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा सूजगी बगड़ में वन विभाग द्वारा तैयार नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर पैंया, आंवला, बांस, कचनार आदि अनेक प्रजातियों के करीब दो लाख से अधिक पौधों की नर्सरी तैयार की गयी है। इस दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, राजस्व उपनिरीक्षक पुनाड़ मनोज असवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।








