


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
चौखुटिया ब्लाॅक के ग्रामसभा भटकोट में 22 जून को विधायक महेश नेगी ने झूला पुल का उद्घाटन किया 125 मीटर लम्बे पुल का निर्माण करीब 12 करोड़ रुपये की लागत में होगा। भटकोट, हॉट कोधार, कार्चुली व अन्य आस पास के सभी गाँव को लाभ मिलेगा मार्च 2022 तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि पूरे अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट विधानसभा में ही दो सबसे बड़ी पुलो का निर्माण तड़ागताल व भटकोट में भटकोट पुल का भूमिपूजन के अवसर पर विधायक महेश नेगी व उपजिलाधिकारी आरके पाण्डे, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सदानंद पाण्डे ग्राम प्रधान भटकोट गीता बिष्ट पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूरन सिंह संगेला मासी मंड़ल अध्यक्ष सुभाष बिष्ट सहित अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित रहे।








