देहरादून की सड़कों पर अब दौड़ने लगी इलेक्ट्रिक बसें न्यूनतम किराया है दस रुपए फिलहाल इस रुट पर है सुविधा उपलब्ध।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक बसों की एंट्री हो चुकी है। सेलाकुई-देहरादून-रायपुर रूट पर अब इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परेड ग्राउंड से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 32 किलोमीटर के इस रूट के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है।

देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ० आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस रूट पर पांच बसें चलाई जाएंगी। और 46 स्टापेज से सवारियां उतर व चढ़ सकेंगी। बसों का संचालन फिलहाल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अथवा कोरोना कर्फ्यू के बाद समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया जाएगा।

सीईओ डॉ० श्रीवास्तव के मुताबिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुल पांच रूट पर 30 बसों का संचालन किया जाना है। बसों की उपलब्धता के आधार पर भविष्य मे रूट तय होते रहेंगे। इसके अलावा यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में बने स्मार्ट टॉयलेट का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड से लेकर सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस से सफर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *