अल्मोड़ा जनपद में नगरीय व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कोरोना की भयावह स्थिति।

अल्मोड़ा जनपद में करोना संक्रमण बुरी तरह फैलता जा रहा है।यहां शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण में भी पैर पसारता जा रहा है।

कल देर रात् बेस अस्पताल में ताड़ीखेत ब्लॉक की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा ताड़ीखेत ब्लॉक की एक 33 वर्षीय महिला और चौखुटिया ब्लॉक के 39 वर्षीय युवक की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है। प्रशासन द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।

यहा ताड़ीखेत ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के बाद होम आइसोलेशन में रह रही एक 33 साल की महिला की रात हालत बिगड़ गई। उसको अल्मोड़ा लाने के लिए एंबुलेंस भेजी गईं जब तक एम्बुलैंस वहां पहुंचती तब तक वह दम तोड चुकीं थीं।

दुसरी और चौखुटिया के एक 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित को एंबुलेंस से अल्मोड़ा बेस लाया जा रहा था। लेकिन उसने द्वाराहाट पहुंचने तक रास्ते में ही दम तोड दिया।

तीसरे मामले में भी गत देर रात् यहां बेस अस्पताल में भर्ती महिला की जान कोरोना की वजह से चली गई। इधर ​बेस अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि ​ताड़ीखेत व भिकियासैंण ब्लॉक के बीच में स्थित एक गांव गंगोरा की रहने वाली 53 वर्षीय देवकी देवी की बीती रात मौत हो गई है। वह कोरोना संक्रमित पॉजेटिब थी। दुसरे अन्य दो मामलों की पुष्टि सीएमओ डॉ. सविता हयांकी ने की है।

महिला चिकित्सालय में भी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सुबह प्रसव को आई अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे सुशीला तिवारी हल्द्वानी के लिए रेफर कर​ दिया।

यहा आज तीन बच्चों सहित पांच अन्य की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक आज कुल 9 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें 8 वर्षीय 11 वर्षीय व13 वर्ष के तीन बच्चें व 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव निकली। सभी को बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *