


NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। राज्य में संवैधानिक संकट होने की बातें भी सामने आ रही है, ऐसे में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट से मीडिया द्वारा जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है।
क्योंकि चुनाव आयोग को बहुत सी पावर होती है जिस तरह का आदेश चुनाव आयोग का होगा उसको देखा जाएगा, संवैधानिक संकट से किनारा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन अभी बहुत दूर की बात है, राज्य सरकार राज्य अपना कार्यकाल पूरा करेगी आगे चुनाव आयोग उप चुनाव कराने को लेकर जिस तरह से निर्देश देगा सरकार और पार्टी उसका पालन करेंगी।



