चौखुटिया ब्लाॅक के महाकालेश्वर में छाना गांव में पूर्व सैनिक ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा ज़िले के चौखुटिया ब्लॉक के महाकालेश्वर के छाना गांव में पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड मारी दी। महिला को गंभीर चोटे लगने के कारण कुछ ही पलों में उसने दम तोड़ दिया। हत्यारोपी पूर्व सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात रविवार देर शाम की है। चौखुटियां के छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक 64 वर्षीय प्रयाग सिंह बिष्ट का अपनी पत्नी 57 वर्षीय देवकी देवी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से भी कमजोर थी। बिना बताए घर से इधर उधर घूमने पर प्रयाग सिंह ने उसे डांटा ऐसे मेेंं देवकी देवी उल्टा पति पर ही बिफर पड़ी। इसके बाद खेत के पास दोनों में बहस हो गई। इस बीच पति अपना आपा खो बैठा। उसनेे पास ही रखी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर मार दी। रॉड से लगते ही महिला मौके पर ही गिर पड़ी।

मौके पर हो-हल्ला मच गया। आनन-फानन मेें महिला को लहूलुहान स्थिति में घर पर लाया गया। जहां थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। रात में मामले के बारे में किसी को नहीं बताया गया। और सोमवार को मृतका के बेटे योगेश सिंह ने थाने में सूचना के साथ ही पिता के खिलाफ तहरीर भी दी। योगेश की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गये। जिसके बाद एसओ अशोक कांडपाल पुलिस टीम केे साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कमरे में रखा शव अपने कब्जे में ले लिया। और शव को रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली। पुलिस ने मौके से पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर शाम को हत्या का मुकरदमा दर्ज किया है। आरोपी को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *