


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
गांधी घाट नये पुल के पास बन रहे सुलभ शौचालय का निर्माण सुलभ इंटरनेशनल द्वारा बिना विभागीय अनुमति के सिंचाई विभाग की जमीन पर किया जा रहा है। इस संबंध में जिलेदार सिंचाई खंड रामनगर द्वारा नोटिस देकर कार्यदायी संस्था को तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

गांधी घाट एवं गांधी घाट स्थित सर रैमजै की मूर्ति को ध्वस्त करने के विरोध में स्थानीय लोगों के द्वारा गांधी घाट पर उपवास रखकर धरना दिया गया तथा शासन प्रशासन से मांग की गई कि उसके मूल स्वरूप में गांधी घाट और रैमजै की मूर्ति को पुनः स्थापित किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग की जिस जगह पर सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है वह स्थान इसके लिए उपयुक्त नहीं है और एक्सीडेंट जोन के अंतर्गत आता है, इस संबध मे धरने उपवास के बाद स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिला जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति के हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ संबंधित लोगों को नोटिस देते हुए निर्माण कार्य रोकने को कहा है।
धरना देने और विरोध जताने वालों में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, मनिन्दर सिंह सेठी, सुनील पर्नवाल, हाफिज सईद, पारस गोला, दीपक कुमार, सुनीता देवी, चमेलीदेवी, अनिता, कमलेश, नयन सिंह, बबिता, कैलाश, नंदू, पुष्पा, माया, प्रवेश, चंद्रसेन, बवबल, दीपा, शिवम, मोनू , नन्हे, धनवती, गीता, मौजूद थे।








