


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर द्वारा 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी एसएसजे विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता डॉक्टर डीएन शर्मा वैज्ञानिक सलाहकार आयुष मंत्रालय, डॉक्टर नवीन भट्ट विभागाध्यक्ष योग विभाग एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, सीमा चौहान सहायक प्राध्यापक योग विभाग, डीएसबी परिसर नैनीताल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा तथा महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं देश भर के विद्वतजनों ने प्रतिभाग किया।
अतिथि के स्वागत संबोधन में प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा ने योग की प्राचीनता व प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं का तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कोविड-19 से उभरी चुनौतियों का योग के माध्यम से सामना करने पर बल दिया। योग विभागाध्यक्ष डॉक्टर नवीन भट्ट ने योग को स्वस्थ रहने का माध्यम ही नहीं माना वरन एक जीवन पद्धति की संज्ञा दी।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य वक्ता डॉ डीएन शर्मा द्वारा आयुर्वेद व नेचुरोपैथी से बच्चों को कोविड-19 प्रभाव से कैसे बचाएं विषय पर प्रकाश डाला। सीमा चौहान द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को योग ज्ञान से जोड़कर ज्ञानवर्धन किया गया। अंत में कार्यक्रम आयोजक डॉ पूजा द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अपर्णा सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन में महाविद्यालय की आयोजक समिति के सदस्य डॉ अर्चना, डॉ पुष्पा भट्ट, डॉ आर के पांडे, मीडिया प्रभारी डॉ बलदेव राम, डा सी पी वर्मा, डॉ विपिन, विनोद मेहरा का सकारात्मक योगदान रहा।








