कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष आशा बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी वन मैन आर्मी लोकसभा से लेकर ग्राम प्रधान का चुनाव वन मोदी के नाम पर लड़ती है।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वन मैन आर्मी शो के बदौलत पूरे देश में चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हो यहां तक की पंचायत चुनाव में भी नरेंद्र मोदी का चेहरा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक को हरीश रावत के नाम पर क्यों आपत्ति है क्यों लगातार वह हरीश रावत की खिलाफत कर रहे हैं जबकि वह भी और उत्तराखंड की जनता जानती है कि जिस मुकाम पर आज वह हैं वह हरीश रावत के आशीर्वाद से हैं।

लगातार अपने गलत बयान बाजी से कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं पिछली पंचायत चुनाव हो या फिर सल्ट उपचुनाव हो उनकी लगातार कांग्रेस के लोगों को कमजोर करने की नीति रही हैं। बगैर हरीश रावत को चेहरा बनाएं 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि रहीं बात नेता प्रतिपक्ष चुनने की यह काम पार्टी हाईकमान का हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को राय देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह न तो विधायक हैं और न ही पंचायत चुनाव से लेकर अब उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया हैं जिससे कांग्रेस मजबूत बनाने का काम किया हो। कहां कि वह लगातार कांग्रेस को तोड़ने व कमजोर करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *