


NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
अत्यधिक बारिश के चलते अलकनंदा व मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ हुआ है। जिससे नदी किनारे रहने वाले परिवारों के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की जा रही है। अत्यधिक बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज स्वयं जनपद के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए।
साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रह लोगों पर नजर रखने व नरकोटा में बाधित हो रहे मोटर मार्ग में कार्य कर रहे मजदूरों को सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को यहां पर फंसे लोगों को खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रैंतोली में स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीमा रावत ने भारी बारिश के चलते हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद तिलवाड़ा से होते हुए अगस्त्यमुनि व विजयनगर में नदी किनारे बसे लोगों को अन्यत्र स्थानों जैसे स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में रहने की व्यवस्था के निर्देश थानाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, थानाध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट व सड़क के निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों सहित अन्य मौजूद थे। शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश के चलते जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद रुद्रप्रयाग के अनेक स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाअधिकारी ने मुख्य मोटर मार्ग के बेलनी पुल सहित भाणाधार, नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड, नरकोटा के समीप बंद हो रहे मोटर मार्ग व अगस्त्यमुनि आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने हेतु अलर्ट रहने को कहा।








