धारचूला विधायक हरीश धामी बैठैंगे जिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर अवगत कराया क्षेत्र के हालात से, क्षेत्र मे जल्दी हेली सेवा शुरू करने मुनस्यारी में एस०डी०एम की नियुक्ति सहित रखी अनेक मांगे।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश पहाड़ों पर कहर बनकर टूट रही है। ऊँचाई वाले इलाक़ों में सड़क मार्गों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगह सड़कें ध्वस्त हो जाने से आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई है और लोग जहां तहा फंसे हैं। धारचूला विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फ़ोन पर बात कर अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए मदद माँगी है।

? NEWS 13 उतराखंड के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

धारचूला-मुनस्यारी में आयी आपदा के सम्बंध में मेरी आज माननीय मुख्यमंत्री जी से फ़ोन पर वार्ता हुई। मैंने उन्हें क्षेत्र के विपरीत हालातों से अवगत कराया हैं साथ ही मुख्यमंत्री से निवेदन किया हैं कि तत्काल प्रभाव से धारचूला में हेली की व्यवस्था शुरू जाय और मुनस्यारी में एस०डी०एम की नियुक्ति की जाय। इस विधानसभा में जितने भी तटबंध टूटे हैं उनका पुनः निर्माण कराया जाय। दारमा व्यास और मल्ला जौहार क्षेत्र में जितनी भी पुलिया टूटी हैं उनका तत्काल प्रभाव से निर्माण किया जाय घरोडी, मनकोट, भदेली, लुम्ती, मोडी में जो परिवार आपदा के चपेट में आए हैं उन परिवारों को रिलीफ़ कैम्प पर पहुँचाया जाय साथ ही इन परिवारों के पुनर्वास के सम्बंध में बात की।

साथ ही ये भी निवेदन किया कि हमारे बहुत से लोग रास्ते में फँसे हुए हैं जिसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग के साथ साथ तवाघाट से ऊपर की सड़कों के निर्माण कार्य को अति शीघ्र शुरू किया जाय। अगर ऐसा नहीं होता हैं तो मैं ख़ुद ज़िला अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में अनिश्चितक़ालीन धरने पर बैठ जाऊँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *