


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य के देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज राज्य के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के मुताबिक़ राज्य के इन पांच जिलों के अनेक जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। गढ़वाल क्षेत्र के तीन जिलों चमोली व रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के अनेक इलाक़ों में गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है।
जबकि कुमाऊं मंडल मे पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून सहित दूसरे जिलों में कहीं कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना जताई है।



