पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु जिले में लगातार सैम्पलिंग कार्य जारी है।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं।कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु जिले में लगातार सैम्पलिंग कार्य जारी है। रविवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों में कुल 345 एंटीजन सैम्पल लिए गए। जिनमें कुल 7 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए। इसके अतिरिक्त जनपद के बाहरी लैब में भेजे गए आरटीपीसीआर सैम्पल में रविवार को एक भी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।

रविवार को जिले में कुल 345 सैम्पलिंग में से कुल 7 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए (जिसके अनुसार पॉजीटिविटी दर 2.02% रही) रविवार को जिले के विभिन्न कोविड केअर सेन्टर से कुल 13 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में वर्तमान तक कुल 142 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। रविवार को जिले में विभिन्न कोविड केअर सेन्टर में कुल 201 एक्टिव केस हैं। रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन तथा दवा किट के वितरण का कार्य जारी रहा।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि, वर्तमान में संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वह कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें। जनपद में बाहर से प्रवेश करने वाले लोग अपनी जांच अवश्य कराते हुए कोरन्टीन का पूर्ण अनुपालन करें,तथा गांव में बनाए गए कोरन्टीन केन्द्र में ही रुकें व गांव के प्रधान से तुरंत संपर्क बनाएं तथा इस महामारी के नियंत्रण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

सभी व्यक्ति कोविड कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न आयोजित समारोह में निर्धारित संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *