


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
भिकियासैंण : शनिवार शाम स्याल्दे बाजार से तीन लोग जसवंत कुमार, केवलानंद और भगवत प्रसाद 51 वर्ष पुत्र बालीराम अपने गाँव कहड़गाँव को पैदल ही वापस जा रहे थे। बीच में विनोद नदी पार करते समय तेज बहाव में फंसकर तीनों गिरे जिससे इनके हाथ छूट गए दो लोग तो पार पहुँच गए लेकिन भगवत प्रसाद तेज बहाव में बह गया। जिसकी तुरंत खोजबीन शुरू हुयी लेकिन नदी में बढ़े हुए गंदे पानी के कारण वह दूर निकल गया नहीं मिल सका जिसे।
? NEWS 13 उत्तराखंड के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
आज प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ छः किलोमीटर दूर से ढूंढ कर निकाला। राजस्व विभाग ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया। मृतक की पत्नी सहित दो पुत्र और एक पुत्री है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।








