


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा मार्ग में निर्मित गेट एवं रास्ता ध्वस्त तो हो गया है जिसके चलते गुफा तक जाने के लिए संपर्क बंद हो गया है। तथा क्षेत्र के काश्तकारों के खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है आवासीय मकानों को भी ख़तरा बना हुआ है।

इस स्थान पर जमीन भी धस गई है इस मार्ग के टूटने से जहां एक और पाताल भुवनेश्वर गुफा मैं जाने के लिए एकमात्र मार्ग था वही कई गांव का संपर्क मार्ग भी था क्षेत्र की ग्राम प्रधान राधा रावल एवं पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने उक्त संबंध में एस०डी०एम बेरीनाग अभय प्रताप सिंह एवं तहसीलदार बेरीनाग हिमांशु जोशी को उक्त संबंध में सूचना दे दी है।








