


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
गांधी घाट व सर रैमजै की मूर्ति तोड़ने वालों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भाजपा सरकार, सिंचाई खंड रामनगर पर सुलभ शौचालय बनाने के नाम पर रामनगर को ऐतिहासिक पहचान दिलाने वाले महापुरुषों के नाम पर स्थापित गांधी घाट व सर रैमजै की मूर्ति को ध्वस्त कर पहचान मिटाने का आरोप लगाया है तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
? NEWS 13 उत्तराखंड के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
देवभूमि विकास मंच के सयोंजक मनमोहन अग्रवाल ने सिंचाई विभाग द्वारा जबरन बनाये जा रहे शौचालय के विरोध को अपना समर्थन देते हुए आम जनता से स्थानीय लोगों द्वारा कल 11 बजे गाँधीघाट पर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में भागेदारी करने की अपील की है।








