


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
उत्तराखंड में पिछले चार सालों से जहां बेरोजगारी अपने चरम पर है वहीं वही महंगाई से आम जनता त्रस्त है। सरकार के पर्यटन मंत्री केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर उन्हें ठेकेदार बनाने की बात कर रहे हैं। जो बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। यह कहना है कि अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी का।
तिवारी ने पर्यटन मंत्री के कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर सिंचाई विभाग में ठेकेदारी देने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिटलरशाही नीति अपनाकर भाजपा के मंत्री अपने व्यक्तव्यों के माध्यम से युवाओं को प्रलोभन दे रहे हैं। कि भाजपा में आने पर ही युवाओं को ठेकेदारी मिलेगी जो बेहद शर्मनाक है। तिवारी ने कहा सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए विभागों में पद सृजित नहीं कर पा रही जहां युवा डबल इंजन की सरकार से पद निकालने की उम्मीद लगाए हैं।
वही सरकार के मंत्री बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि सरकार यह भूल चुकी है कि उत्तराखंड का युवा शिक्षित और समझदार है और मंत्रियों के बहकावे में आने वाला नहीं है। तिवारी ने कहा कि पर्यटन मंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को सिंचाई विभाग में ठेके देने के लिए कौन सा कानून उन्हें इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि ऐसी बेसिरपैर बातों का जवाब भाजपा को उत्तराखंड के युवा वर्ष 2022 के चुनावों में देंगे।








