


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
रामनगर के ग्राम चोरपानी में पिछले कई महीनों से हो रही पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर अब ग्रामीणों ने एसडीम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में एकत्र ग्रामीणों ने एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को सौंपा ज्ञापन में कहा कि ग्राम चोरपानी में पिछले कई महीने से पानी की समस्या बनी हुई है उन्होंने कहा कि सिंचाई ट्यूबवेल से पेयजल के लिए पाइप लाइन जोड़ी गई थी लेकिन जिनकी जमीन में ट्यूबवेल है उनके द्वारा पानी खोलने में आनाकानी की जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन मालिक का कहना है कि विभाग द्वारा उन्हें बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है जब तक भुगतान नहीं हो जाता तब तक वह पानी नहीं खोलेंगे ग्रामीणों ने कहा कि पानी ना आने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने ट्यूबवेल मालिक को शीघ्र भुगतान कराने के साथ ही समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान, प्रधान कृपाल अधिकारी, भुवन जोशी, किशोर सिंह रावत, महेंद्र सिंह, योगी पांडे, रमेश चंद्र पंत आदि लोग मौजूद रहे।








