गंगोलीहाट में जहां सड़क निर्माण में लगे मज़दूर की पहाड़ी से गिरते पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में खड़े ट्रक पर पत्थर गिरने से ट्रक स्वामी की मौत हो गई।

NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-

गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत सुबह ग्राम सुगड़ी राजस्व पुलिस क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क मार्ग में पुलिया निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर जो निर्माण स्थल के पास ही टिन सैंड में निवास कर रहे थे। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर टीन सैड के पास गिरने के कारण वहां खड़ा मजदूर दफेदार सिंह पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह निवासी ग्राम अखा थाना बिशारदगंज, जिला बरेली उम्र करीब 65 वर्ष पत्थर की चपेट में आ गया तथा पास में पड़े लोहे के एंगल से टकराने के कारण उसके सिर एवं पेट, पैर में शख्त एवं गंभीर चोटों आने से एवं अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उपचार हेतु CHC गंगोलीहाट आते समय उसकी मृत्यु हो गई CHC गंगोलीहाट से सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया।

? यह ख़बर भी पढ़ें : उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार के नाम एक और उपलब्धि पुरे देश की महंगाई दर से उत्तराखंड की मासिक महंगाई वृद्धि दर रही जायदा।

तथा एक अन्य घटना में वाहन संख्या UK05CA 1205 कैंटर जो पिथौरागढ़ से पीलीभीत को जा रहा था देर रात्रि से टनकपुर मार्ग अवरुद्ध होने के कारण घाट चौकी लोहाघाट क्षेत्र जिला चंपावत के समीप खड़ा था ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर वाहन के छत में गिरने के कारण वाहन में सवार वाहन स्वामी मोहम्मद खलील पुत्र स्वर्गीय अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद पीलीभीत, थाना ठेका चौकी, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) उम्र करीब 55 वर्ष के सिर में पत्थर लगने के कारण आई गंभीर एवं सख्त चोट लगने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उपचार हेतु 108 के माध्यम से गंगोलीहाट जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट से सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर मृतक मोहम्मद खलील उपरोक्त के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही कर सको वास्ते पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *