


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों हो रही है, और इससे जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ साथ भूस्खलन। और भूमि कटाव पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहा है।पंचप्रयागों में प्रमुख, प्राचीन शहर कर्णप्रयाग में स्थिति अत्यंत भयावह बनी हुई है। नीचे से पिंडर अलकनंदा के बहाव से और ऊपर वर्षा के वेग से ऊपर बाजार कर्णप्रयाग की पूरी बस्ती को खतरा हो गया है, करीब 30 परिवार बेघर होने की स्थिति बनी हुई पिछले कई वर्षों से ये लोग सरकार से इसके ट्रीटमेंट के लिये गुहार लगा रहे हैं किंतु कोई कार्यवाही नही हो रही अब ये लोग बाल बच्चों समेत अनशन पर बैठने की तैयारी पर हैं।
इसी प्रकार शक्तिनगर, बस स्टेशन, सुभाषनगर, प्रेमनगर, आई टी आई, में भी ये ही स्थिति बनी हुई है और लोग आंदोलित होने को मजबूर हो रहे हैं इस ऐतिहासिक प्रयाग को जल प्रलय और भूस्खलन से बचाने के लिए एक ठोस योजना की आवश्यकता है।






