


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में 2 दिनों से मानसून की दस्तक के बाद लगातार हो रही जबरदस्त बारिश ने पहाड़ों में तबाही मचाई है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं। और निचले इलाकों में भी नदियां कटाव करने लगी हैं इसके अलावा कई जगह भूस्खलन और नेशनल हाईवे व राजमार्ग बाधित हैं। इन सबके बीच मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले 2 दिनों के लिए फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 20 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल व पिथौरागढ़ तथा चंपावत के कई इलाकों में गर्जना और आकाशी बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार की संभावना जताई है। इसके अलावा 21 जून यानी सोमवार को राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ अकाशी बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावनाएं जताई गई है वही 22 और 23 को मौसम सामान्य रहेगा। फिलहाल बरसात के आसार नहीं है।






