


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमेश्वर कोसी की सहायक नदी साईं नदी विगत 3 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण उफ़ान पर है। साईं नदी के उफान से कई आवासीय मकानों को ख़तरा है जिसमे बहुत से गाँव के लोग प्रभावित हुए है। पूर्व के वर्षो में आपदा से बहुत से गाँव के लोगों को नुकसान हुआ है जिसके लिये शासन प्रशासन वर्तमान तक भी मरहम नहीं लगा पाया है। पूर्व में ग्राम रमेलाडूंगरि, नैकाना, चनौली, खाडी सुनार, रैत व अन्य गांवों की पैदल पुल भारी बरसात से बह गई थी जिसका कि वर्तमान तक किसी ने कोई सुध नही ली है जिससे कि क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।








