हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग भारी भरकम बोल्डर आने से हुआ बाधित प्रशासन ने बदला रूट।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

पिछले 48 घंटों से नैनीताल व अल्मोड़ा जिलो में लगातार हो रही भारी बारिश से यहां एनएच पर जगह-जगह पहाड़ों से मलबा आने की खबरें आ हैं। वहीं आज नैनीपुल के पास एक विशालकाय बोल्डर सड़क पर आने की वजह से रूट बदल दिया गया है। बोल्डर इतना बड़ा था कि मौके पर आई जेसीबी भी इस बोल्डर को नही हटा पायी अब इसको हटाने के लिए पोकलैंड मशीन मंगाई जा रही है।

अब भवाली से अल्मोड़ा आने वाले वाहन अब वाया रामगढ़ होते हुए अल्मोड़ा को हल्द्वानी को जाने वाले वाहन क्वारब से रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे। इधर तहसीलदार बरखा जलाल ने कहा कि बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसडीआरएफ को सक्रिय कर दिया गया है। एनएच पर रातीघाट व काकड़ीघाट के समीप दो जेसीबी भी तैनात की गई हैं। जोकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में मौसम विभाग ने अधिक बारिश की इस साल चेतावनी दी है जिसके चलते पूरी सावधानी बरती जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *