चमोली जिले में भारी बारिश से रोड़ ब्लाॅक होने के कारण रात भर बारात का इंतज़ार करते रहे गांव वाले बाराती भुखे प्यासे रोड़ खुलने का कर रहे हैं इंतज़ार।

NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-

उत्तराखंड में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ लेकिन उत्तराखंड की रोडें और हाइवे हलकान हो गए हैं। हर-जगह से सड़कों के बंद होने उससे लोगों को हो रही परेशानियों की खबरें आ रही हैं। चमोली जिले में तो रोड ब्लॉक होने के कारण एक बारात ही फंस गई और दुल्हन रात भर बारात पहुंचने का इंतजार करती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के गवनी गांव से सुबह 9 बजे चमोली के कौब गांव नारायणबगड़ के लिए बारात रवाना हुई।

बारात अभी आधे रास्ते में ही पहुंची कि अचानक हुई भारी बारिश से रोड ब्लॉक हो गई। इस वजह से दूल्हे सहित 25 से 30 अन्य बाराती रास्ते में ही फंस गए और सभी बाराती रातभर भूखे प्यासे ही आमसौड इलाके में फंस कर रह गई। जिस जगह पर बारात फंसी हुई है वहां से अभी दुल्हन का घर लगभग 25 कीलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

ख़बर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंच गए थे लेकिन क्षेत्र में एक बार फिर से भारी बारिश शुरू हो गई है। जिले के आला अधिकारियों से भी संपर्क मुश्किल से हो पा रहा है। इस बीच प्रशासन के ओर से बारातियों के लिए राहत सामग्री भेज गई है। कुमार के अनुसार बीआरओ ने मार्ग पर काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन मलवा बहुत ज्यादा मात्रा में होने के कारण आज भी मार्ग के खुलने की गारंटी नही दी जा सकती। क्योँकि बारिश फिर शुरू हो गई है।

दूल्हे के जीजा सुनील कुमार जो कि खुद लोक निर्माण बिभाग रुद्रप्रयाग में सहायक अभियंता के रूप में तैनात हैं ने बताया कि इलाके में लगभग 50 गाड़ियां फँसी हुई है रोड को खोलने के लिए अभी तक बीआरओ की तरफ से कोई पंहुचा नहीं हैं जबकि चौकी बगल में है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को फ़ोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला हैं। फिलहाल आपदा कण्ट्रोल रूम तक किसी तरह से सूचना पंहुचा दी गई हैं परन्तु अभी तक कोई टीम नहीं पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *