भिकियासैंण में गधेरे के तेज़ उफ़ान में बहा बैंक कर्मचारी स्थानीय लोगों ने बामुश्किल बचाईं जान।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले और गधेरे अपने उफान पर हैं। मामला सल्ट के मानिला में भिकियासैंण में कार्यरत यूको बैंक के कर्मचारी आज स्कूटी सहित बरसाती गधेरे में बह गये। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बमुश्किल इन्हें गधेरे के तेज बहाव से बाहर निकाला जबकि स्कूटी उफनते पानी के साथ ही गधेरे मेंबह गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानिला निवासी शंकरदत्त भट्ट भिकियासैंण की यूको बैंक ब्रांच में कर्मचारी हैं। आज सुबह वह अपनी स्कूटी से बैंक आ रहे थे। रास्ते में पड़ने वाला खल्टा गधेरा तेज बहाव के साथ सड़क पर बह रहा था। बैंक कर्मचारी ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ाते हुए जैसे ही इस गधेरे को पार करने की कोशिश की वे स्कुटी से अपना नियंत्रण खो बैठे और स्कूटी सहित गधेरे में बहने लगे। इसी बीच आस-पास के लोगों ने दौड़ कर उनको पकड़ लिया। हादसे में इन बुजुर्ग कर्मचारी के पांव में चोटें आई हैं।

इस सब के बाद उन्हें एक टैक्सी वाहन में बैठाकर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वही बरसाती गधेरे में बह गयी स्कूटी का अभी तक कहीं कुछ पता नही चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मानिला भिकियासैंण मार्ग में पड़ने वाला यह खल्टा गधेरा बहुत तेज बहाव के साथ बहता है। बरसात में दिक्कत बहुत बड़ जाती है। इसे दो पहिया वाहन से पार करना अपनी जान को जोखिम में डालना साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *