


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
मानसून की पहली बारिश ने ही पहाड़ों में तबाही मचानी शुरू कर दी है लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान बारिश के कारण सीमांत पिथौरागढ़ जिले में हुआ है यहां चीन की सीमा से लगे 80 गांव अलग-थलग पड़ गए हैं साथ पिथौरागढ़ जिले से संपर्क भी कट चुका है जगह-जगह सड़कों में लैंडस्लाइड और नदियों के कटाव के चलते सड़कें भी ध्वस्त हो गयी हैं।
दूसरी ओर बंगापानी के छोरी बगड़ में सुरक्षा दीवार ढह गई है जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग और थल-मुनस्यारी मार्ग भी बंद हो चुका है। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी और बंगापानी तहसीलों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मुंसियारी में दरकोट-मिलन मार्ग भी बंद है चीन सीमा से लगे 80 से अधिक गांवों का संपर्क भी बाकी क्षेत्रों से टूटा हुआ है। पिथौरागढ़ से आने वाली तस्वीरें डराने वाली है।








