


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
पहाड़ों में पिछले 24 घंटे से लगातार जबरदस्त बारिश हो रही है।चमोली जनपद में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चारों तरफ बारिश की खौफनाक तस्वीर ही दिखाई दे रही है। अलकनंदा उफान पर बह रही है। कई जगह सड़क धंस गई है तो कहीं पर सड़क कटिंग के कार्य में लगी हुई कंपनियों के हट भी टूट गए हैं। स्टोर धराशाई हो गए और मार्ग पर आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी पर्वत के समीप अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से तेजी से भू कटाव हो रहा है। नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क का कटाव बहुत तेज गति के साथ कर रहा है।सड़क के धसाव होने से सड़क मार्ग बंद होने की भी स्थिति पैदा हो गई है। लगातार धौली नदी और ऋषि गंगा का जलस्तर बढ़ने से तेजी के साथ मलबा निचले इलाकों की ओर बह कर आ रहा है जिससे अलकनंदा नदी का जलस्तर भी तेजी के साथ बढ़ गया है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास एनएच कंपनी को भी भारी नुकसान पहुंचा है। यहां एन एच के काम में लगी हुई कंपनियों के स्टोर देर रात हुई भारी बारिश से टूट गए हैं। सड़क धंसने से स्टोर में रखा हुआ सामान भी अलकनंदा नदी की तरफ खिसक कर जा रहा है। अलकनंदा नदी ने तेजी के साथ कटाव किया जिसकी वजह से नीचे का हिस्सा पुरी तरह धंस गया और देखते ही देखते पूरे स्टोर ही ज़मींदोज़ हो गया।
जबकि बदरीनाथ राजमार्ग पर पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है पुलिस प्रशासन ने पांडुकेश्वर व बदरीनाथ धाम, गोविंद घाट और लामबगड़ जाने वाले लोगों को मारवाड़ी पुल के पास ही रोक दिया है क्योंकि आगे लगातार पत्थर गिर रहे हैं। पत्थर गिरने से वाहन भी खतरे की जद में आ सकते हैं। इसलिए जो भी लोग यहां से आगे जाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें मारवाड़ी पुल पर ही रोक दिया गया है।








