


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
मानसूनकाल के मद्देनजर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में समुचित पेयजल आपूर्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मानसून काल को लेकर पेयजल विभाग द्वारा की गई पूर्व तैयारी की खण्डवार समीक्षा करते हुए पेयजल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि आपदा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिस कारण उन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत पैदा हो जाती है, जिले में इस बार किसी भी क्षेत्र में आपदा की घटना आदि घटित यदि पेयजल आपूर्ति भंग हो जाती है तो तत्काल कार्यवाही करते हुए आपदा प्रभावित संबंधित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति कराई जाए।
चाहे इसके लिए वैकल्पिक पेयजल लाइन ही न बिछानी पड़े तत्काल बिछाई जाय और लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि वैकल्पिक पेयजल की व्यवस्था के उपरांत तत्काल स्थाई निर्माण की भी कार्यवाही की जाय। इस हेतु सभी अवर अभियंता को क्षेत्र हेतु पर्याप्त मात्रा में पेयजल पाईप, व अन्य सामग्री का स्टॉक पूर्व से ही उपलब्धरखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पेयजल की महत्ता को देखते हुए सभी क्षेत्रों में पाईप व अन्य सामग्री, उपकरण का पर्याप्त स्टॉक रखे रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की वर्तमान तक मरम्मत का कार्य पूर्ण नही हुआ है, उन्हें तत्काल पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अधिक बर्फवारी को देखते हुए उन क्षेत्रों हेतु अच्छी गुणवत्तायुक्त प्लाष्टिक पाईप का पर्याप्त स्टॉक रखा जाय। यह भी सुनिश्चित करें कि कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र में बने रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम पी एस रावत, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम पिथौरागढ़ आर एस धर्मशक्तू, जल संस्थान डीडीहाट अवधेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।








