


अल्मोड़ा:- जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बार एसोसिएसन के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं। बार एसोसिएसन के चुनाव समिति के अध्यक्ष केवल सती ने बताया कि बार के कुछ सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व में चुनावों को स्थगित करने का आग्रह किया गया था। जिस पर विचार के बाद एसोसिएसन भी यह निर्णय लिया है कि वर्तमान समय में सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस निर्णय को सही बताया है। सती ने बताया के सभी लोगों के हितों को देखते हुए फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक बार एसोसिएसन के चुनाव स्थगित किए जाते हैं।






