


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट विगत रविवार को जरमाल गांव के छाता तोक में मां के हाथ से झपट्टा मारकर ढाई वर्षीय मासूम रिया को अपना निवाला बना लिया था उक्त घटना से भयभीत जरमाल गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग वह स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है की सूरज ढलते ही सभी लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं उक्त गांव के ऊपर नीचे से कई गांव को रास्ता जाता है जिससे अन्य गांव के ग्रामीण भी डरे हुए हैं ग्रामीणों का कहना है की गुलदार घटनास्थल के आसपास दिखाई दे रहा है इधर वन विभाग द्वारा घटनास्थल के आसपास पिजड़ा लगा दिया गया है ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान पुष्कर सिह जरमाल पूरन सिंह नंदन सिंह कुंदन सिंह चंद्र सिंह दलीप सिंह हयात सिंह भूपेंद्र सिंह दीवान सिंह आदि लोग शामिल थे।



