


NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
कांग्रेस छोड़ आप मे शामिल हुए सुमन्त तिवारी आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल व उत्तराखण्ड आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दी सदस्यता कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी मे शामिल हुए सुमन्त तिवारी। रुद्रप्रयाग से जिला पंचायत उपाध्यक्ष है सुमन्त तिवारी रुद्रप्रयाग क्षेत्र में युवाओं में भी अच्छी पकड़ रखतें हैं तिवारी। रुद्रप्रयाग से सैकड़ों युवाओं को भी शामिल करवाया आम आदमी पार्टी में।








