ड्राइवर की सुझबूझ से टिहरी झील में समाने से बाल-बाल बची आठ जिन्दगी।

NEWS 13 प्रतिनिधि टिहरी:-

लंबगांव से सहारनपुर जा रही यूटीलिटी ड्राइवर की सुझबूझ से टिहरी झील में समाने से बच गई। प्राप्त सुचना के अनुसार सहारनपुर जा रही यूटिलिटी का डोबरा-चांठी पुल के करीब अचानक से ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने धैर्य से व सुझबुझ से गाड़ी को पहाड़ से टकरा दिया। जिस कारण वाहन सड़क पर पलट गया और झील में गिरने से भी बच गया। गाड़ी में सवार आठ लोग घायल हो गए। सभी घायल यूपी के सहारनपुर निवासी एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को 108 सेवा से जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया।

बृहस्पतिवार शाम को प्रतापनगर क्षेत्र के चांठी गांव के पास एक यूटीलिटी का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दी। इससे वाहन सड़क पर पलट गया और टिहरी बांध की झील में गिरने से भी बच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची 108 सेवा ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में सोनू कुमार 40 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी आलमपुर सहारनपुर और असीफ 18 वर्ष पुत्र हनीफ दशोली गुग्ल सहारनपुर को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि गालिब 18 वर्ष पुत्र फारुख उद्दीन, हसन 28 वर्ष पुत्र जमील, सावेद 19 वर्ष पुत्र वसीन, शहजाद 48 वर्ष पुत्र खलिक और चालक रागीव 32 वर्ष पुत्र सुलेमान सभी निवासी आलमपुर रोड दशोली सहारनपुर को हल्की चोटें आई है। सीएमएस डा०अमित राय ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *