


NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, रामगढ़:-
नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में होने वाले रसीले फल जिसमे सेब, नाशपाती, आडू, पूलम, खुमानी आते है, जो कि देश के सभी बड़े महानगरों, दिल्ली, मुंबई, आगरा, जयपुर, हल्द्वानी, देहरादून पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोरोनकाल और मौसम की मार से किसान परेशान है। और फलों की स्थिति बेहद नाजुक है ऐसा इसलिए है क्योंकि फल होने के बाद से ही भारी ओलावृष्टि और मौसम परिवर्तन लगातार हो रहा है।
बारिश से फलों पर काफी नुकसान हुआ है फलों में दाग और ओले की चोट से अधिकतर फल खराब हो चुके हैं ऐसी स्थिति में किसान परेशान है क्योंकि पहले कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण से किसानों के फलों को रेट और मार्केट नहीं मिल पा रही थी वही उसके बाद अब खराब मौसम के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।



