कौसानी पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही कर अवरूद्ध हुए कौसानी बैजनाथ सड़क मार्ग को किया संचालित।

NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:-

जनपद में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते आज प्रातः कौसानी-बैजनाथ सड़क मार्ग पर मलवा आने व पेड़ गिरने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिससे वाहनों का आवगमन बन्द हो गया। इस पर थानाध्यक्ष निधि शर्मा थाना कौसानी शीघ्र ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।

पुलिस जवानों द्वारा शीघ्र ही पेड़ों की टहनियां आदि काटकर किनारे किया गया एवं जेसीबी से सड़क मार्ग में आए हुए मलवा आदि को हटाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के उपरांत ही सड़क मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए संचालित हो पाया। समस्त जनपद वासियों से अपील की जाती है कि जनपद में लगातार हो रही बारिश से यातायात मार्गों के अवरूद्ध होने की प्रबल सम्भावना है। अतः अतिआवश्यक होने पर ही आवागमन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *