


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
उत्तराखंड के युवा लगातार अपनी प्रतिभा दिखा रही है। अभी हाल ही में कई युवाओं ने सेना में बतौर अधिकारी शामिल होकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। और अब एक युवा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। पिथौरागढ के छोटे से कस्बे बलुवाकोट निवासी वीरेन सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। हिंदी फिल्म आइसक्रीम में बतौर मुख्य अभिनेता उनकी बॉलीवुड में इंट्री हो गई है। वीरेंद्र की इस उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।
मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट गांव के गोपाल सिंह के पुत्र वीरेन सिंह तीन साल पहले मुंबई गए थे। वहां मॉडलिंग के साथ उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया। अपने सुंदर अभिनय के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना स्थान बना लिया। अब बॉलीवुड में उन्हें आइसक्रीम फिल्म में बतौर लीडिंग एक्टर का किरदार मिला। इस फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
अभिनेता वीरेन ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। दीवाली से पहले यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। इस उपलब्धि से बलुवाकोट, धारचूला के साथ पूरे पिथौरागढ़ जिला व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश दे रहे हैं।








