


डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग। अलमोड़ा 26 अप्रैल मूलनिवासी संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती समारोह जहां देश विदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वही आरोप लगाया गया कि इस मौके पर भाजपा का एक युवा कार्यकर्ता अलमोड़ा निवासी कुन्दन सिंह बजेठा द्वारा अपने फेसबुक पेज में डॉक्टर अंबेडकर की जयंती का विरोध करते हुए 14 अप्रैल को काला दिवस बताया गया तथा अंबेडकर मुर्दाबाद एस सी एसटी आरक्षण मुर्दाबाद व एस सी एस टी एक्ट मुर्दाबाद जारी कर यहां एक महापुरुष का अपमान किया गया वहीं एक जाति विशेष को अपमानित किया गया ज्ञापन में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है ज्ञापन भेजने वालों में मूलनिवासी संघ उत्तराखंड के प्रभारी महेश लाल पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार लल्लू लाल प्रकाश चंद्र आदि के हस्ताक्षर है।








