


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
घाट राजमार्ग पिछले 55 घंटे से बंद है। भूखे प्यासे यात्री जहां सडक खुलने की आस में बैठे हैं, वही 55 घंटे से रोड नं खुलने की वज़ह से वहां खड़े ट्रकों में लदीं लगभग 30 लाख की सब्जीया बर्बाद हो गई है। पिथौरागढ़ घाट एनएच 55 घंटे से अधिक समय से बंद है। सड़क के खुलने के उम्मीद में पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को पूरे दिन भूखे-प्यासे यहा इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भी उनके हाथ निराश ही लगी। गुरुवार को तीसरे दिन भी पिथौरागढ़-घाट के बीच यातायात सुचारू नहीं हो सका। एनएच मंगलवार रात से बंद है।
दिल्ली बैंड, वल्दिया द्वार व चुपकोट बैंड के समीप भी पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से सड़क खोलना चुनौती बना हुआ है। एनएचएआई ने गुरुवार को इस सड़क पर यातायात बहाल होने की बात कही थी। लेकिन बड़ी संख्या में मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे यात्रियों को देर शाम तक सड़क नहीं खुलने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।








