


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। नैनवाल ने कहा कि कुमाऊं गढ़वाल के प्रवेश द्वार रामनगर के लिए चिंता करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत के द्वारा दिल्ली से रामनगर के लिए स्पेशल ईको ट्रेन व एम्स की पैरवी करने के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है और साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया है।
राकेश नैनवाल ने कहा कि रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास तेज गति से हो रहा है साथ ही केंद्र से लगातार उत्तराखंड को सहयोग भी मिल रहा है मुख्यमंत्री के द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करके रामनगर आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु एक स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया गया था।
जिसे रेल मंत्री ने उस ट्रेन के लिए मंजूरी दे दी है इसके लिए रामनगर की जनता व भाजपा के कार्यकर्ता रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में भावना भट्ट, हरीश बेलवाल, मान सिंह रावत, वीरेंद्र रावत, मनोज रावत, पुरन नैनवाल, अशोक गुप्ता, अंजना सुंदरियाल, दीप्ति रावत, दामोदर जोशी, राजेश शर्मा, नीमा मठपाल, दीपक शर्मा, कुलदीप शर्मा अन्य लोग मौजूद रहे।








