


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
20 साल के उत्तराखंड राज्य में 10वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले तीरथ सिंह रावत की सरकार को आज 100 दिन पूरे होने पर जहां एक ओर प्रदेश की आम जनता से मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आयी है। तो वही राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में मुख्यमंत्री की बयानबाजी पर अफसोस जताते हुए इसको सिर्फ मंनोरंजन से जोड़ा है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया का कहना है कि तीरथ सरकार के 100 दिनों मे राज्य में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं रही है जिसको बताया जा सके। उनका कहना है कि सौ दिनों में मुख्यमंत्री अपनी ही बयानबाजी पर घिरे रहें। तो वहीं सरकार इन सौ दिनों में भी सिर्फ चुनावी मुड पर दिखी। उनका कहना है कि दृष्टि पत्र में सरकार ने जो बातें की थी वे धरातल पर नहीं उतर पाई है। और सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं हो रही है वो चुनावों के तहत की जा रही है। राज्य के विकास के लिए नहीं।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी सरकार के राज्य में चार साल पुरा होने पर सरकार की उपलब्धियों पर कटाक्ष किया है तो उनका कहना है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है सिवाय सरकार में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं रही है। उनका कहना है कि तीरथ सरकार के सौ दिनों के कार्यकाल मे सिर्फ जुमलों के अलावा कुछ भी नहीं रहा है और सरकार के पास कोई विजन नहीं दिखा।
तो वही जहां आम जनता मंहगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर तीरथ सरकार के कोरोना काल में कोई निर्णय नही होने से नाखुश दिखाई दी तो वही उनका कहना है कि सरकार चाहे त्रिवेंद्र की रही या अब तीरथ सरकार की तो दोनों मुख्यमंत्री अभी तक राज्य में मंहगाई बेरोजगारी को रोकने में नाकामयाब रहे है तो वहीं कई लोगों ने सरकार की उपलब्धियों पर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।








