


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
आज प्रातः स्थानीय पुलिस को एक सौ बारह (112) के माध्यम से सूचना मिली की तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सुन्यूडा के जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई है स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक की पहचान ग्राम सुन्यूडा निवासी दीपक कुमार उर्फ लालू पुत्र स्वर्गीय फकीर राम उम्र 25 वर्ष के रूप मे की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने बताया कि उक्त युवक ग्राम सुन्यूडा में अपनी मां व भाई के परिवार के साथ रहता था युवक ने फांसी क्यों लगाई ए अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस टीम में एस आई मोहन चंद्र जोशी एसआई विजय कुमार कांस्टेबल राकेश बोरा वह नीरज चंद शामिल थे।








