राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर से पौड़ी व रानीखेत को जोड़ने वाले राजमार्ग पर धनगढ़ी पनौद नालों पर बन रहे पुलों का किया निरीक्षण।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर से पौड़ी व रानीखेत को जोड़ने वाले राजमार्ग पर धनगढ़ी और पनौद नाले पर बन रहे पुलों का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इन पर पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

विभाग के अधिकारियों और निर्माण करने वाले अभियंताओं ने सांसद अनिल बलूनी को आश्वस्त किया अगली बरसात से पहले इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसे अनिल बलूनी ने संतोषजनक समाचार बताया है। इससे पूर्व इन नालों पर अनेक दुर्घटनाएं घटती रहती थी और मार्ग बार बार अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय नागरिक व पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहते थे। अनिल बलूनी नेआशा ब्यक्त की है ए दोनों पुल जनसेवा हेतु जल्दी समर्पित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *