


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
आज कोरोना के 264 नए मामले सामने आए है और 7 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। वही आज 345 मरीज ठीक हुए है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अभी भी 3471 मरीजों का इलाज चल रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 55
हरिद्वार में 45
चंपावत में 26
पिथौरागढ़ में 27
उधम सिंह नगर में 24
अल्मोड़ा में 17
नैनीताल में 12
पौड़ी गढ़वाल में 14
टिहरी गढ़वाल में 11
रुद्रप्रयाग में 07
उत्तरकाशी में 06
चमोली में 08
बागेश्वर में 12 नए मरीज़ मिले हैं।








