सोमेश्वर के भैसडगाव प्रधान गिरीश भैसोड़ा का हदय गति रूकने से आसमिक निधनं।

NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-

सोमेश्वर के भैसडगाव प्रधान गिरीश भैसोड़ा का मंगलवार को हदय गति रूकने से आसमिक निधनं हो गया जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्राम पंचायत भैसडगाव प्रधान के साथ भूलगाव शिशु मन्दिर में गणित अध्यापक थे काफी मधुर व्यवहार के गिरीश भैसोड़ा अपने पीछे पांच बर्ष की पुत्री दो वर्ष का पुत्र पत्नी मां को रोता बिलखता छोड़ गये शोक व्यक्त करने वालों में राज्य मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, डा देवेंद्र जोशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, सहित कई भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने शोक समवेदना व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *