देवाल ब्लाक के ग्राम सभा खेता भौरीयाबगड के लोगों को पिंडर नदी पर पुल न होने के कारण 15 कि०मी पैदल चलकर डोली से रोड तक पहुंचाना पड़ रहा है बिमार बुजुर्गो को।

NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-

मामला है देवाल ब्लॉक के ग्राम सभा खेता का ग्राम सभा का एक तोक (हिस्सा) भौरीयाबगड पिंडर नदी के उस पार स्थित है। वर्ष 2017-18 मैं खेता से तोरती-रामपुर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ तो हुआ था जिस मार्ग का अब द्वितीय चरण का कार्य (डामरीकरण) अपने गति पर है, लेकिन पिंडर नदी पर अभी तक पुल निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को आज भी सामान्य जीवन जीने के लिए चट्टान सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि भौरीयाबगड तोक खेता से मात्र 2 km की दूरी पर है। लेकिन गांव के ही एक वृद्ध बीमार व्यक्ति को उचित स्वास्थ लाभ दिलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा स्वयं ही 15-18 km पैदल चलकर डोली कंधों पर उठाकर अन्य मार्गो से होते हुए सड़क तक पहुंचया गया। जहां से ग्रामीणों ने उन्हें वाहन की सहायता से हॉस्पिटल के लिए भेजा। ग्रामीणों का कहना है हम आज भी कितनी दयनीय जीवन जी रहे है सरकार व जनप्रतिनिधि इसके बारे में सोचने की जहमत भी नहीं उठाते ग्रामीण कहते हैं हमारी स्थिति बेहद संवेदनशील है लेकिन परवाह किसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *