


देहरादून:- सोमवार को उत्तराखंड में 5058 कोरोना संक्रमित के मामले आए हैं। इसके अलावा 67 मरीजों की मौत भी हुई है और अब उत्तराखंड मे कुल मौत का आंकड़ा 2213 हो गया है।
इसे भी पढ़ें कंटेनमेंट जोन की लिस्ट:-
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज
अल्मोड़ा में 135
बागेश्वर में 29
चमोली में 97
चंपावत में 104,
देहरादून में 2034
हरिद्वार में 1002
नैनीताल में 767
पौड़ी गढ़वाल में 323
पिथौरागढ़ में 88
रुद्रप्रयाग में 64
टिहरी गढ़वाल में 87
ऊधम सिंह नगर में 283
तथा उत्तरकाशी में 45
लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।



