


NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:-
कुंवारी गांव में 2018 में भूस्खलन की चपेट में आये 18 परिवारों को अभी तक कोई मदद सरकार और प्रसाशन की तरफ से नहीं मिली है। कितनी बार मदद की गुहार लगाने पर सरकार के कोई प्रतिनिधि इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। 2018 से जनता दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। वहां की ग्राम प्रधान ने कहा की पानी की किल्लत बहुत अधिक है। लोगो को घर से बहुत दूर पानी के लिए जाना पड़ता है। रास्ते का भूस्खलन की वजह से कोई अता पता ही नहीं है। बांकी शिक्षा तो राम भरोसे ही है।



