रुद्रपुर में हुए डबल मर्डर का हुआ सनसनीखेज़ खुलासा दरोग़ा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी रायफल से दरोग़ा के बेटों ने किया मर्डर दरोग़ा के दोनों बेटों को लिया गया हिरासत में।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

रुद्रपुर में हुए डबल मर्डर में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ग्राम प्रीतनगर में हुए डबल मर्डर में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकेे बाद हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल रायफल व 10 कारतूस बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा दारोगा के दो बेटों को भी हिरासत में लिया गया है। यह डबल मर्डर दारोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी रायफल से हुआ है।

ग्राम मलसी निवासी गुरकीरत व गुरप्रीत का प्रीतनगर में खेत है। उनका पड़ोसी खेत के मालिक पप्पू मिश्रा से मेढ़ को लेकर झगड़ा था। मंगलवार दोपहर दोनों भाई खेत पर गए तो उनका फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान हुई फायरिंग से 30 वर्षीय गुरकीरत की और उसके भाई 28 वर्षीय गुरप्रीत गोली लगने से मौत हो गई थी।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस मामले में राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार किया है। शिवम और शुभम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि रायफल दारोगा राजेश मिश्रा की है। उनके खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इनके परिवार में छह लाइसेंसी असलहे हैं जिनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *