


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
प्रदेश में आज कोरोना के 353 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 337802 पहुंच गया है। इधर आज 398 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 326462 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही 6 संक्रमितों की मौत भी हुई है। बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 378 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिनमें देहरादून जिले से 75
हरिद्वार से 94
नैनीताल से 30
उधमसिंह नगर से 10
पौडी से 27
टिहरी से 20
चंपावत से 07
पिथौरागढ़ से 24
अल्मोड़ा 20
बागेश्वर से 02
चमोली से 09
रुद्रप्रयाग से 15
उत्तरकाशी से 20 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।



